बरेली, अप्रैल 27 -- वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत शनिवार को भाजपा कार्यालय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य ने वक्फ संशोधन अधिनियम की बारीकियां बताईं। वक्फ संशोधन कानून का विरोध करने वालों को घेरा। कहा, ज्यादातर वक्फ संपत्तियां धार्मिक नेता और राजनेताओं के एक बड़े गुट के कब्जे में हैं। इन लोगों ने आम मुसलमान को बुनियादी सुविधाओं से वंचित कर दिया। दुर्विजय सिंह ने कहा कि वक्फ की जमीन पर बड़े-बड़े मॉल, होटल और व्यावसायिक इमारतें बना दी गईं हैं। गरीब मुसलमानों को कुछ नहीं मिला। 31 फीसदी मुसलमान गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। 80 फीसदी वक्फ संपत्तियां भ्रष्टाचार अतिक्रमण की शिकार हो चुकी हैं। 2006 की सच्चर कमेटी रिपोर्ट ने कांग्रेस सरकार की विफलता को उजागर किया था। भाजपा सरकार ने संशोधन के जरिए वक्फ बोर्ड ...