मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। धर्मकांटा में चिप लगाकर शातिरों का गिरोह लाखों रुपये का चूना लगा रहा है। इस गिरोह में मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों के शातिर शामिल हैं। इनके खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में एफआईआर दर्ज है। इसके बाद भी ये कहीं कर्मियों तो कहीं संचालक की मिलीभगत से चिप लगाकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। इसको लेकर कटिहार और जमुई में पूर्व में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना इलाके के आधा दर्जन शातिर इस गिरोह में शामिल हैं। अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में इनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर आवेदन दिया गया है। आवेदन देने वाले मो.अहद ने कहा है कि शातिर घूम घूमकर प्रदेश भर के धर्मकांटा में चिप लगा रहे हैं। पूर्व में नई दिल्ली के गौतमबुद्ध नगर में गिरोह पकड़ा गया था। उसमें भी इस गिरोह के सदस्य शामिल थे। हालांकि,...