अररिया, जून 18 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। प्रखंड के हरिपुर पंचायत सरकार भवन प्रांगण आध्यात्मिक ऊर्जा और शिव भक्ति के संगम का केंद्र बन गया। दीदी नीलम आनंद की पुण्यतिथि पर आयोजित एक दिवसीय शिव गुरु महोत्सव में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने आयोजन को भक्तिमय वातावरण में तब्दील कर दिया। शिवचर्चा की शुरुआत साहब हरिनंद्रानंद फाउंडेशन के बैनर तले वृक्षारोपण से की गई। इसके उपरांत वृक्ष लगाओ,जीवन बचाओ के संदेश के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। चर्चा के दौरान श्रद्धालुओं ने शिव को जीवन का गुरु मानकर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के संचालन में शिव शिष्य मनीष साह ने किया। इस मौके पर शत्रुघ्न साह,निर्मल कुमार,जीतेंद्र कुमार,भूषण साह,सदानंद पासवान,अनिल पासवान ,प्रकाश मेहता,विजय राम,भरत राम,सूरज कुमार, राजेंद्र साह,नरेश ऋषिदेव,श्याम मंडल और अशोक बहर...