पडरौना, नवम्बर 10 -- कसया (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को भदंत गुरु एबी ज्ञानेश्वर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन बुद्ध की शिक्षाओं, मूल्यों और आदर्शों के प्रति समर्पित था। महात्मा बुद्ध के मूल्यों-आदर्शों और उनकी शिक्षाओं के प्रचार-प्रसार में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया। मुख्यमंत्री ने भदंत ज्ञानेश्वर के पार्थिव शरीर के सामने दीप जलाया, पुष्प और रीति के अनुसार चीवर चढ़ाया। परिक्रमा करने के बाद श्रीलंका बुद्ध विहार के प्रभारी भंते नन्द रतन से सूक्ष्म जानकारी ली। कहा कि बीते 31 अक्तूबर को लखनऊ में जब भंते ज्ञानेश्वर जी का परिनिर्वाण प्राप्त हुआ था, तब उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वरिष्ठ मंत्री विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने अपनी तरफ से श्रद्धांजलि संदेश भेज...