बिजनौर, अक्टूबर 7 -- परम्पिता परमेश्वर आध्यात्मिक सत्संग भजन कीर्तन सोसाइटी, रजिस्टर्ड के तत्वावधान में ग्राम कोड़ीपुरा में एक विशाल सत्संग एवं भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संस्था के रजिस्ट्रेशन के उपलक्ष में संस्था के अध्यक्ष हिन्दू राष्ट्र सेना के जिलाध्यक्ष विपिन कुमार प्रजापति के आवास पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंकर राणा उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि "धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज में नैतिकता और एकता की भावना को जीवित रखा जा सकता है। धर्म, पर्यावरण और समाज ये तीनों एक-दूसरे के पूरक हैं, हमें इनकी रक्षा के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। सत्संग का शुभारंभ सामूहिक भजन-कीर्तन से हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने परमात्मा के भजनों पर नाचते-गाते हुए आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव क...