सिद्धार्थ, मई 26 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। इटवा कस्बे के एक मैरेज हॉल में भाजपा की ओर से अहिल्याबाई होल्कर स्मृति अभियान के तहत सोमवार को विधानसभा पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें क्षेत्रीय मंत्री राजेश पाल ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई का जीवन धर्म, कर्म और सुशासन का प्रतीक है। उनके प्रशासनिक कौशल और धार्मिक समर्पण ने उन्हें युगों तक अमर कर दिया। उन्होंने कहा कि आज अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर सात जनपद में श्रमजीवी महिला हॉस्टल संचालित हैं। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 22.12 लाख, महिला पेंशन योजना से 30.98 लाख और बाल सेवा योजना से 53.60 लाख लाभार्थी लाभान्वित हो चुके हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधि और मातृ वंदना योजनाओं के जरिए 60 लाख से अधिक महिलाएं सशक्त हुई हैं। पूर्व मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि अहिल्याबाई...