गौरीगंज, अक्टूबर 7 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता धरौली-बिसारा मार्ग की जर्जर स्थिति ने ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़क पर गड्ढे और टूटे हिस्से होने से वाहनों का आवागमन बेहद कठिन हो गया है। इस मार्ग से दर्जनों गांवों के लोग रोजाना आवागमन करते हैं। लेकिन खराब सड़क के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। बरसात में सड़क की स्थिति और भी दयनीय हो जाती है। ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से कई बार शिकायत की। पर अब तक मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ। लोगों ने प्रशासन से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...