पीलीभीत, नवम्बर 6 -- लिटिल एंजिल्स स्कूल में वार्षिकोत्सव धरोहर द हिस्टोरिक जर्नी आफ इंडिया में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लेागों को हैरान कर दिया। मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि एएसपी विक्रम दहिया, प्रबंधक डॉ.संजीव अग्रवाल, प्रधानाचार्य एनसी पाठक, कार्यकारी निदेशक उज्ज्वल अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित किया। स्कूल के काउंसिल सदस्यों ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इसके बाद धरोहर द हिस्टोरिक जर्नी आफ इंडिया में सृष्टि की उत्पत्ति से लेकर पृथ्वी का निर्माण, भारत भूमि के जन्म से लेकर आधुनिक युग तक का सफर दर्शाया गया। स्वागत नृत्य के साथ नमामि गाने पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। गुरु की स्तुति स्कूल के क्वायर ग्रुप ने की। कार्यक्रमों के क्रम में पौराणिक काल को...