हल्द्वानी, अप्रैल 27 -- हल्द्वानी। धरोहर बाल आश्रय गृह की ओर से केंद्र में रह रहे 18 बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराया गया है। धरोहर के सचिव प्रकाश ने बताया कि इस सत्र में उनके केंद्र में 37 बच्चों को डे केयर में रखा गया है। जिसमें से 24 बच्चों का स्कूल में प्रवेश कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि 18 बच्चों का अब तक स्कूल में प्रवेश कराया जा चुका है जबकि 6 बच्चों के आधार कार्ड आदि दस्तावेजों में आने वाली दिक्कतों के कारण नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि जल्दी ही सभी के प्रवेश कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...