बगहा, मई 16 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। बेतिया राज के ऐतिहासिक धरोहर को सहेजने की योजना खटाई में पड़ती नजर आ रही है। बेतिया राज की राज देवड़ी परिसर व उसमें स्थित धरोहरों के सौंदर्यीकरण के लिए पूर्व में स्वीकृति देने के बाद राजस्व पर्षद ने टेंडर पर रोक लगा दी है। राजस्व पर्षद से स्वीकृति मिलने के बाद निगम ने योजना को बोर्ड से पास कर टेंडर भी जारी कर दिया कर दिया था। अब इसपर रोक लगने से बेतिया के लोगों में आक्रोश है। बता दें कि राज देवड़ी स्थित बेतिया राज के अंतिम राजा महाराजा हरेंद्र किशोर व महारानी जानकी कुंवर की आदमकद प्रतिमा, रंगी फव्वारा, लाइटिंग, सात प्रवेश द्वार, दो तोप, फांसी का कुआं, चंद्रशेखर आजा की मूर्ति के सौंदर्यीकरण के साथ परिसर को पर्यटन-पार्क के रूप में विकसित करने की योजना है। इस पौने दो करोड़ रुपये खर्च किये जाने हैं। अब ...