उरई, दिसम्बर 20 -- उरई। यात्रियों की उम्मीदें एक बार फिर से क्षीण हो गई। जब शनिवार को झांसी लखनऊ इंटरसिटी नहीं चली। रेलवे ने ऐन वक्त पर आदेश निरस्त कर दिया। वहीं, लंबी दूरी व लोकल ट्रेनें कोहरे के चलते कानपुर झांसी रेल खंड पर प्रभावित रही। इससे यात्रियों को खासी परेशानी हुई। वह परिवार के साथ सर्दी में कंपकपाते रहे। यात्रियों ने बताया कि जब गाड़ी चलाना ही नहीं था तो कई दिन पहले आदेश जारी कर यात्रियों को गुमराह क्यों किया गया। रेलवे दोहरी पद्धति पर काम करना बंद कर दें। 07075 गोरखपुर स्पेशल भी निरस्त रही। झांसी कानपुर रेलमार्ग पर जहां बरौनी ग्वालियर झांसी कानपुर रेलमार्ग पर कई दिनों से बंद है तो वहीं, इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार व रविवार को रदद चल रही है। बोहदपुरा के वीरु ने बताया कि समाचार पत्रों के माध्यम से पिछले दिनों इंटरसिटी चलाने की खबर ...