विकासनगर, जुलाई 31 -- पंचायत चुनाव मतगणना शुरू होने से पहले प्रशासन ने व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के दावे किए थे। व्यवस्थाओं को नियंत्रित रखने के लिए मतगणना केंद्रों के 200 गज के दायरे में निषेधाज्ञा लागू थी। गुरुवार को मतगणना शुरु होते ही प्रशासन के दावे धरे रह गए। मतगणना केंद्रों के बाहर सुबह आठ बजे से ही लोगों की भीड़ जमा होनी आरंभ हो गई थी। आलम यह था कि आशा राम वैदिक इंटर कॉलेज के बाहर सड़क के दोनों ओर तीन-तीन किमी के दायरे में लोगों की भीड़ लगी थी। भीड़ से निपटने के लिए पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। इससे दोपहर तक हजारों लोग मतगणना केंद्र के बाहर जमा हो गया। भीड़ के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। सुबह 10 से जाम लगना शुरु हो गया था। विकासनगर से हरबर्टपुर की ओर करीब तीन किमी लंबे जाम में वाहन घंटों फंसे रहे। आम लोगों से लेकर छात्र...