प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 5 -- लक्ष्मणपुर। क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर में आयोजित सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास आचार्य विनीत ने कहाकि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म धरा से पाप के समूल विनाश के लिए हुआ। भगवान के जन्म की लीला में संसार को धर्म के पथ पर अडिग रहने की प्रेरणा मिली। कथा व्यास ने कहा कि भगवान के प्रति श्रद्धा और भक्ति सदैव मंगलकारी होती है। जीवन में कर्म और कर्तव्य के प्रति निष्ठा ही सच्ची आराधना है। इस दौरान इशरावती मिश्रा पत्नी श्रीराम मिश्र के साथ राजन मिश्र, अमन मिश्र, जयप्रकाश, भानू मिश्र, वेद मिश्र, उमाशंकर, शिवशंकर, दया, राजा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...