संभल, जुलाई 31 -- जनपद में 'धरा सेवा, शिव सेवा' अभियान के तहत बुधवार को एक ही दिन में 51,000 पौधों का वृहद रोपण कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की गई। कार्यक्रम विश्वप्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु एवं दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. पवन सिंहा 'गुरुजी' के सान्निध्य एवं जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पेंसिया के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जुगल किशोर महाविद्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमें पूर्व मंत्री अजीत कुमार यादव, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, डीएफओ प्रीति यादव और प्रबंधक दीपक यादव समेत अनेक विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में यूथ अवेकनिंग मिशन के प्रतिनिधि रोहित अरोड़ा ने मिशन का परिचय देते हुए कहा कि अभियान का उद्देश्य युवाओं को समग्र रूप से सशक्त बनाना, उनमें प्रकृति ...