मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- आगामी नौ जुलाई से शुरू होने वाले पौधरोपण अभियान को लेकर वन विभाग की तैयारियां जोरों पर है। इस बार अभियान की थीम पूरी तरह भारतीय परिवेश पर आधारित होगी, जिसके तहत धरा को हरा भरा करने के लिए 29.24 लाख औषधीय व फलदार पौधे लगाए जाएंगे। लक्ष्य हासिल करने के लिए सभी विभागों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके लिए पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पौधरोपण अभियान इस बार जुलाई के द्वितीय सप्ताह से शुरू होगा। जिला वन अधिकारी कन्हैया पटेल ने बताया कि इस बार वृहद पौधरोपण अभियान के तहत 29.24 लाख औषधीय पौधे लगाए जाएंगे। इनमें मुख्य रूप से सहजन, नीम व पीपल के साथ ही फलदार पौधे होंगे। इसके लिए उद्यान विभाग, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, पंचायती विभाग समेत जिल...