उन्नाव, अगस्त 9 -- सोनिक। शुक्रवार शाम तेज हवा के बाद बारिश शुरू हुई तो हाइवे पर एक पेड़ गिर गया। भारी भरकम पेड़ के गिरने से सड़क जाम हुई तो कानपुर लखनऊ पट्टी पर पांच किलोमीटर जाम नजर आता। हाइड्रा की मदद से पेड़ को किनारे कराया और पुलिस ने व्यवस्था सँभाली तब जाकर जाम बहाल हो पाया। दही थाना क्षेत्र के कानपुर- लखनऊ हाईवे के बीच मे शुक्रवार शाम सोनिक पॉवर हाउस के सामने जंगल जलेबी का एक बड़ा पेड़ तेज हवा और बारिश के बीच मे हाईवे पर गिर गया। पेड़ गिरा तो हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई। गनीमत रही उस समय कोई वाहन गुजर नहीं रहा था। नहीं तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। इधर, जाम लगा तो पेड़ गिरने के बाद कानपुर लखनऊ हाईवे की लेन पर जाने वाले वाहनों की किलोमीटर तक लंबी कतारे लग गई और जाम अन्नपूर्णा मंदिर तक पहुंच गया। हाईवे के बगल में बनी सर्विस रोड से लोग ...