मऊ, मई 23 -- मधुबन। नगर पंचायत के शहीद स्मारक के समीप जिला पंचायत के जर्जर दिवाल और गिरे मलवे को नगर पंचायत द्वारा हटाने में शिथिलता बरतने को लेकर एसडीएम राजेश अग्रवाल ने सख्त रूख अपनाया है। नगर पंचायत को निर्देशित करते हुए शीघ्र जर्जर भवन के मलवे को हटाने का निर्देश दिया। शहीद स्मारक के समीप जिला पंचायत का वर्षो पुराना जर्जर भवन का मलवा पड़ा हुआ है। वहीं जर्जर हाल में खड़ी दिवाल इस बारिश में कभी भी गिर सकती है। संभावित किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका के निस्तारण के लिए नगरवासी कई बार नगर पंचायत सहित उच्च अधिकारियों से मांग कर चुके हैं, बावजूद इसके जर्जर भवन और मलवे को नहीं हटाया गया। जिससे दुर्घटना की प्रबल संभावना बनी हुई है। इसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम राजेश अग्रवाल पुलिस फोर्स और राजस्व कर्मियों के साथ पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया। जर्जर भव...