टिहरी, अगस्त 8 -- क्लीन हिमालय-ग्रीन हिमालय टीम के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने उत्तरकाशी के धराली में आई भीषण आपदा में मृतकों की याद में शोक सभा का आयोजन किया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखा गया। मौन से पहले मृतकों की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च भी निकाला गया। नई टिहरी के हनुमान चौक पर एकत्रित होकर स्थानीय जनों ने क्लीन हिमालय-ग्रीन हिमालय टीम के साथ मिलकर धराली आपदा पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने आपदा में हुए भारी नुकसान और प्रभावित लोगों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। भीषण आपदा में मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए निकाले गए कैंडल मार्च के बाद दो मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित लोगों ने प्रदेश और केंद्र सरकार से मांग की कि धराली के आपदा प्रभावितों को पूरी मदद प्रदान की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...