एएनआई, अगस्त 27 -- उत्तराखंड सरकार 5 अगस्त को उत्तरकाशी जिले के धराली और हर्षिल क्षेत्रों में आई भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित इलाकों में लगातार राशन और आवश्यक राहत सामग्री भेज रही है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि चिन्यालीसौड़ एयरस्ट्रिप से वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर और मटली हेलीपैड से अन्य हेलीकॉप्टरों के जरिए राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।पीड़ितों को पुनर्वास और रकम भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले ही घोषणा की थी कि जिन परिवारों के घर तबाह हुए हैं और जिन परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है, उन्हें पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। यह भी पढ़ें- तबाही में थराली बाजार बहा, लोगों ने भागकर बचाई जान; पूरे उत्तराखंड में अलर्ट सीएमओ की ओर से जारी बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि सरकार पूरी तरह से आपदा पी...