बगहा, अगस्त 12 -- सिकटा,एक संवाददाता। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के हर्सिल थाने के धराली में गत दिनों बादल फटने की प्रलयंकारी घटना में खोने का गम गांव में हालचाल जानने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। जैसे ही पीड़ित परिजनों के बीच या गांव में चर्चा उठती है कि घाव और ताजा हो जा रहा है। वैसे लापता लोगों के परिजनों के घाव पर मरहम लगाने के लिए पंचायत प्रतिनिधि से लेकर माले नेता सह विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता तक आगे आए हैं। वहीं प्रशासन भी इससे पीछे नहीं है। प्रशासनिक निर्देश व मुखिया विनोवा देवी के मांग पर सीओ ने लापता लोगों को राहत दिलाने के लिए ग्यारह लोगों के नामों की सूची जिला आपदा के प्रभारी जिला आपदा पदाधिकारी को भेजी है। वहीं विधायक ने लापता होने के आश्रितों को बीस-बीस लाख रुपए मुआवजे की मांग सरकार से की है। सीओ प्रिया आर्याणी ने बता...