उत्तरकाशी, अगस्त 15 -- धराली और हर्षिल में आपदा में पल-पल चुनौतियों का पहाड़ सिस्टम की परीक्षा ले रहा है। गंगोत्री हाईवे का बंद होना राहत की राह में सबसे बड़ा रोड़ा बना हुआ है। खराब मौसम से राहत एवं बचाव कार्य बाधित हो रहे हैं। हर्षिल में बनी झील से नए खतरे पैदा कर रही है। फिलहाल धराली की भीषण आपदा के बीच सिस्टम असहाय नजर आ रहा है। आपदा के बाद के मुश्किल भरे 11 दिन में पूरे सिस्टम को 11 बड़ी चुनौतियों से जूझना पड़ा, लेकिन अभी तक समाधान के रास्तों की तलाश बाकी है। पेश हैं धराली की राह में बड़ी चुनौतियों पर एक रिपोर्ट...1.सड़क बनाने में देरी गंगानानी से आगे अस्थाई पुल बनने के बाद उम्मीद थी की जा रही थी आगे क्षतिग्रस्त हाईवे को बनाकर धराली तक सड़क से पहुंच बन जाएगी, लेकिन डबरानी में सड़क की मरम्मत की गुंजाइश बची ही नहीं है। यहां चुनौतियों के...