रिषिकेष, अगस्त 7 -- रोटरी क्लब ऋषिकेश ने धराली आपदा पीड़ितों की मदद को हाथ बढ़ाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख 11 हजार रुपये की धनराशि दान की है। धनराशि का यह चेक एसडीएम योगेश मेहरा के माध्यम से कोष के लिए भेजा गया है। गुरुवार को रेलवे रोड स्थित एक होटल में क्लब के अध्यक्ष विशाल तायल और सदस्यों ने प्रेसवार्ता की। उन्होंने आपदा पीड़ितों की सहायता से संबंधित जानकारी दी। बताया कि धनराशि के अलावा भी सरकार को संस्था से किसी तरह की जरूरत होगी, तो संस्था इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। चेक सौंपने वालों में अध्यक्ष विशाल तायल, मनोज वर्मा, शिवप्रसाद भट्ट, बलवंत डंग, डॉ. डीके श्रीवास्तव, रवि कौशल, शैलेंद्र अग्रवाल, भारत शर्मा, जितेंद्र बर्थवाल, मेहरबान बिष्ट आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...