धराली, अगस्त 10 -- धराली आपदा प्रबंधन के बीच शासन, प्रशासन के लिए स्थानीय निवासियों का विश्वास जीतना बड़ी चुनौती बन गया है। प्रशासन का पहला फोकस गंगनानी से ऊपर गंगोत्री तक फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना है। सात अगस्त को रेस्क्यू अभियान शुरू होने के पहले दिन से प्रशासन ने यही रणनीति अपनाई है। इस बीच आपदा में अपना घर-बार लुटा चुके और अपनों को खो चुके लोगों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है। उनका आरोप है कि सरकार स्थानीय लोगों को छोड़ बाहर के यात्रियों पर ज्यादा ध्यान दे रही है। धराली आपदा की भयावह तस्वीरें चंद मिनटों में सोशल मीडिया के माध्यम से देश-दुनिया में पहुंच चुकी थी। विश्व प्रसिद्ध चार धामों से एक गंगोत्री धाम के निकट हुए इस हादसे ने हर किसी का ध्यान खींचा। ऐसे में विभिन्न प्रदेशों के लोग यहां फंस गए। सड़क मार्...