उत्तरकाशी, सितम्बर 26 -- मानसून काल में उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल, धराली, स्यानाचट्टी समेत कई इलाकों में आई आपदा से हुए भारी नुकसान का आकलन करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पीडीएनए (पोस्ट डिजास्टर नीड्स असेसमेंट) टीम गुरुवार को धराली पहुंची। टीम ने गंगोत्री यात्रा मार्ग के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर वाशआउट हुई सड़कों और क्षतिग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया। टीम ने धराली और हर्षिल क्षेत्रों में तेलगाड़ और खीर गंगा से प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर वहां तैनात अधिकारियों व आपदा प्रभावित ग्रामीणों से सीधी बातचीत की। इस दौरान ग्रामीणों ने मकान, होटल, बगीचे, फसलें, व्यवसाय और अन्य परिसंपत्तियों को पहुंचे नुकसान की जानकारी साझा की। साथ ही उन्होंने पुनर्वास, रोजगार और मुआवज़े की मांग भी रखी। टीम ने सड़कों, पुलों, सरकारी भवनों, विद्यु...