देहरादून, अगस्त 6 -- उत्तरकाशी के धराली, हर्षिल, भटवाड़ी आदि जगह आई प्राकृतिक त्रासदी पर सोशल मीडिया में अशोभनीय टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों ने मांग उठाई। उन्होंने शहर कोतवाल से मुलाकात कर टिप्पणी करने वालों पर अंकुश लगाने की मांग की। बजरंग दल प्रांत मिलन प्रमुख विकास वर्मा के साथ कई संगठनों ने शहर कोतवाल को दिए ज्ञापन में कहा कि उत्तरकाशी के धराली में हुई प्राकृतिक त्रासदी जहां पूरा उत्तराखंड व देश भारतीय सेना के जवान व आमजन संकट पर अपनी पीड़ा जता रहा है, वहीं इस पर सोशल मीडिया पर कुछ लोग देश विरोधी तत्व भारतीय सैनिकों व आम जन की त्रासदी में हुई मृत्यु का उपहास कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग लगातार क्षेत्र के आम जनजीवन के नुकसान को लेकर लगातार आपत्तिजनक, अशोभनीय, हास्यास्पद टिप्पणी क...