उत्तरकाशी, अक्टूबर 1 -- उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय महामंत्री एवं केंद्रीय मीडिया प्रभारी किरन रावत ने कहा कि उत्तरकाशी की धराली में आई आपदा के बाद पुनर्निर्माण और प्रभावितों के राहत एवं पुनर्वास के लिए सरकार शीघ्र 500 करोड़ की धनराशि जारी करे। आपदा के बाद सरकार प्रभावितों की सुध लेना भूल गई है। प्रभावित राहत और पुनर्वास के लिए दर-दरक भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि यूकेडी भ्रष्टाचार के मामले उजागर करने वाले पत्रकार राजीव प्रताप की मौत मामले की सरकार से सीबीआई जांच की मांग करती है। बुधवार को यूकेडी की केंद्रीय महामंत्री किरन रावत ने उत्तरकाशी शहर के नजदीक बड़ेथी स्थित एक होटल में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकार वार्ता कर कहा कि आज धराली आपदा को आए करीब दो माह पूरे होने को है, लेकिन अभी तक धराली में आपदा...