मेरठ, सितम्बर 23 -- प्रियंक भारती द्वारा दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने धराली में खीर गंगा एवं भागीरथी नदियों पर हुए फ्लड प्लेन अतिक्रमण को गंभीर माना। एनजीटी की टीम धराली से गढ़मुक्तेश्वर तक सभी नदियों पर अतिक्रमण का जायजा लेगी। प्रियंक ने कहा कि इसी अतिक्रमण के कारण बदल फटने से आई बाढ़ ने विकराल रूप धारण किया। प्रियंक ने सिंथेटिक अपर्चर रडार सेटेलाइट इमेज भी दाखिल की। मामले की सुनवाई के दौरान एनजीटी ने केंद्र सरकार के साथ-साथ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी करने के आदेश दिए। नदियों के फ्लड प्लेन में हो रहे अतिक्रमण को लेकर एनजीटी ने कड़ा रुख अपनाया है। अगली तारीख 27 नवंबर निहित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...