सुरेंद्र नौटियाल। उत्तरकाशी, अगस्त 13 -- खीरगंगा की बाढ़ से तबाह हुए धराली पर अभी भी बड़ी आपदा का खतरा मंडरा रहा है। श्रीकंठ पर्वत पर भूस्खलन से निकले बोल्डर और मलबा अत्यधिक मात्रा में ऊपर जमा है और इसके अभी भी नीचे आने का खतरा बना हुआ है।सर्वे के लिए भेजी गई टीम खीरगंगा की बाढ़ के बाद सरकार ने एनडीआरएफ और एमआरटी की संयुक्त टीम को श्रीकंठ पर्वत के सर्वे के लिए भेजा था। टीम ने अपने सर्वेक्षण में हालात चिंताजनक पाए हैं। टीम की ओर से दी गई रिपोर्ट में धराली के ऊपर भारी मात्रा में मलबा जमा होने की जानकारी दी गई है। सर्वे टीम का मानना है कि श्रीकंठ पर्वत पर भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से जो बोल्डर और मलबा निकला वह पूरी तरह नीचे नहीं आ पाया। दो बहुत बड़े बोल्डर के साथ ही भारी मलबा ऊपर ही जमा है। यदि फिर भारी बारिश होती है तो ऐसी सूरत में य...