हाथरस, अगस्त 10 -- हाथरस, संवाददाता। पिछले दिनों उत्तरकाशी के धराली में आई आसमानी आफत में हाथरस के गांव करील का अग्नीवीर लापता हो गया। वह हर्सिल घाटी के पास ड्यूटी दे रहा था। अग्निवीर के लापता होने की जानकारी सेना की 14वीं राष्ट्रीय राइफल बटालियन के अधिकारियों ने अग्निवीर के परिजनों को दी तो गांव में कोहराम मच उठा। परिजन प्रशासनिक और बटालियन के अधिकारियों से जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं। पिछले साल 30 अक्टूबर 2024 को जनपद हाथरस के कस्बा मुरसान क्षेत्र के गांव करील निवासी सचिन पौनिया की उत्तराखंड में पहली तैनाती हुई। वर्तमान में अग्निवीर अपनी बटालियन के साथियों के साथ उत्तरकाशी जनपद के धराली स्थित हर्सिल घाटी पर सुरक्षा की दृष्टिगत तैनात था। पिछले दिनों पांच अगस्त की दोपहर धराली में आई आसमानी आफत में अग्निवीर सचिन लापता हो गया। काफी तलाश ...