उत्तरकाशी, अगस्त 9 -- पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद कहा कि हर्षिल-धराली में राहत एवं बचाव कार्य तेजी के साथ हो रहे हैं। वायुसेना और यूकाडा की मदद से आपदा क्षेत्र में रसद और अन्य आवश्यक सामग्री लगातार पहुंचाई जा रही है। फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों को निकालने की क़वायद लगातार जारी है। रोड कनेक्टिविटी सुचारु करने का कार्य भी तेज गति से चल रहा है। त्रासदी में लापता लोगों को जल्द से जल्द तलाशना हमारी प्राथमिकता है। डीजीपी दीपम सेठ हर्षिल, धाराली आपदा रेस्क्यू कार्यों की एक-एक अपडेट पर नजर बनाये हुये हैं। शुक्रवार को उन्होंने आपदा स्थल का स्थलीय निरीक्षण और रेस्क्यू कार्य का जायजा लेने के उपरांत उत्तरकाशी में रात्रि प्रवास किया। उन्होंने शनिवार को मीडिया के बातचीत में कहा कि रेस्क्यू कार्...