हरिद्वार, अगस्त 8 -- उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संयुक्त संघर्ष समिति एवं पहाड़ी महासभा ने उत्तरकाशी के धराली गांव में हाल ही में आयी भीषण प्राकृतिक आपदा में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष सतीश जोशी ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा अत्यंत पीड़ादायक है। कहा कि सरकार से आग्रह है कि वह मृतकों की जल्द से जल्द खोजबीन कराए और घायलों के इलाज में कोई कोताही न बरती जाए। पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष तरुण व्यास ने कहा कि सरकार को पहाड़ों की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर नीतियां बनानी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...