टिहरी, सितम्बर 8 -- उत्तरकाशी के धराली आपदा प्रभावितों के लिए नई टिहरी के ऑल सेंट कान्वेंट स्कूल के छात्रों, अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन के सहयोग से सोमवार को राहत सामग्री रवाना की। राहत सामग्री को विद्यालय के प्रबंधक फादर टी जोश ने रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावितों की मदद को यह छोटा सा सहयोग है। सभी को आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर दीपांतो ने कहा कि विद्यालय के बच्चों में समाज सेवा के लिए एक क्लब का गठन किया गया है। जिसमें सीनियर कक्षाओं के छात्र हैं। जो समय आने पर सहयोग की भावना से काम करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...