टिहरी, अगस्त 19 -- क्लीन हिमालयाज-ग्रीन हिमालयाज संगठन से जुड़े युवा छात्रों ने उत्तरकाशी जिले के धराली में आई आपदा पीड़ितों के लिए अब तक करीब 70 हजार रुपये की धनराशि एकत्रित की। जिसे डीएम निकिता खंडेवाल को सौंपते हुए मांग की कि इस राशि को आपदा पीड़ित धराली के छात्रों के पठन-पाठन सहयोग के लिए खर्च किया जाय। संगठन से जुड़े युवक दिव्यांशु रावत, दीपक नेगी ने बताया कि धराली आपदा प्रभावितों की मदद के लिए उन्होंने यह अभियान 13 अगस्त से शुरू किया था। जिसमें यह राशि जुटाई गई। बताया कि नई टिहरी के विभिन्न स्थानों पर हेल्प डेस्क लगाकर यह राशि जुटाई गई है। डीएम निकिता से इन युवाओं की सराहना करते हुए उत्तरकाशी डीएम प्रशांत आर्य से फोन पर बात कर राहत राशि को उचित उपभोग के लिए युवाओं को आश्वस्त करवाया। इस मौके पर साहिल कुमार, सार्थक मेहरा, रोहित बैलवाल, क...