उत्तरकाशी, अगस्त 30 -- धराली में हाल ही में आई भीषण आपदा के बाद मदद के हाथ आगे बढ़ते जा रहे हैं। मुम्बई, महाराष्ट्र स्थित डॉ. पदम चन्द विलम कुवर गांधी ट्रस्ट ने राहत कार्यों के लिए बड़ा कदम उठाया है। ट्रस्ट ने 250 कंबल, 250 किट राशन और 250 साड़ी और सूट की राहत सामग्री धराली के प्रभावितों के लिए भेजी है। शनिवार को बड़कोट से उक्त राहत सामग्री के तीन वाहनों को तहसीलदार रेनु सैनी और पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र सिंह नेगी ने हरी झंडी दिखाकर धराली के लिए रवाना किया। इस संबंध में व्यवस्थापक प्यारे लाल उनियाल ने बताया कि डॉ. पदम चन्द विलम कुवर गांधी ट्रस्ट, जो उत्तराखंड के विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय है ने खरसाली में एक विद्यालय का संचालन भी किया है। जब उन्हें धराली में आई भीषण आपदा की जानकारी मिली, तो उन्होंने तुरन्त राहत सामग्री भेजने की व्यव...