अल्मोड़ा, अगस्त 12 -- अर्बन कोऑपरेटिव बैंक ने धराली में आपदा पीड़ितों के लिए सहायता राशि दी है। बैंक की ओर से डीएम आलोक कुमार पाण्डेय को दस लाख रुपये का चेक दिया गया। साथ ही बैंक ने आपदा पीड़ितों की हरसंभव मदद का भी आश्वासन दिया। डीएम पाण्डेय ने कोऑपरेटिव बैंक की सराहना की और अभार जताया। यहां एडीएम सीएस मर्तोलिया, उपाध्यक्षा वसुधा पंत, प्रबंधन निदेशक पीसी तिवारी, बैंक निदेशक गिरीश धवन, बीएस मेहता थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...