देहरादून, अगस्त 10 -- धराली से लौटे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने रविवार पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार को आपदा में लापता लोगों का स्पष्ट आंकड़ा जारी करना चाहिए। सरकार आंकड़ा जारी नहीं करके सिर्फ अपना चेहरा बचाना चाहती है। मुख्यमंत्री को छोड़कर कोई भी मंत्री अब तक धराली क्यों नहीं गया है। जबकि उत्तरकाशी और धराली में एक-एक मंत्री को कैंप करना चाहिए था। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कहा कि वह राजनीति करने नहीं बल्कि जमीनी हालात जानने और वहां के लोगों को यह भरोसा दिलाने धराली गए थे कि हम सब उनके साथ हैं। लेकिन मौके पर स्थिति उलट है। स्थानीय लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। रेस्क्यू के नाम पर उन्हें हेलीकॉप्टर से नहीं ले जाया जा रहा है। माहरा ने सवाल उठाया कि धराली में बड़ी संख्या में नेपाल और बिहार के मजद...