देहरादून, अगस्त 6 -- एसई मयूर देव को सौंपा नोडल अफसर का जिम्मा देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तरकाशी धराली आपदा को लेकर यूपीसीएल मुख्यालय में कंट्रोल रूम बना दिया गया है। अधीक्षण अभियंता मयूर देव को नोडल अफसर का जिम्मा सौंपा गया है। एमडी यूपीसीएल अनिल कुमार ने सभी इंजीनियरों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। कहा कि ये सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी आपातकालीन, आपदा की स्थिति में न्यूनतम समय में बिजली आपूर्ति को दोबारा स्थापित किया जाए। मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम से हर हालात पर नजर रखी जाएगी। उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 7579179109 और विभागीय आपातकालीन सम्पर्क नम्बर 1912 पर भी 24 घंटे संपर्क कर सकते हैं। संवेदनशील, अतिवृष्टि एवं भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है। इनमें उत्तरकाशी, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर...