टिहरी, नवम्बर 23 -- न्यू टिहरी इंटरनेशनल स्कूल (एनटीआईएस) और दून किंडरगार्टन (डीकेजी) पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं की रंगारंग सांस्कृतिक की धूम रही। कार्यक्रम में धराली प्राकृतिक आपदा पर नाटिका के मंचन से दर्शक भाव-विभोर हुए। उत्कृष्ट अभिनय से दर्शकों के आंखों में आंसू आ गए। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया। रविवार को बौराड़ी स्टेडियम में एनटीआईएस और डीकेजी स्कूल के वार्षिकोत्सव का नगर पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत,भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत,पूर्व प्रमुख सुनीता देवी,निदेशक शालिनी जौली ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि शहर के पलायन को रोकने में इस स्कूल का बड़ा योगदान है। कहा कि शहर को स्वच्छ और पर्यटन नगर बनाने के लिए मिलकर कार्य ...