हरिद्वार, अगस्त 7 -- धराली (उत्तरकाशी) में आई आपदा को लेकर कांग्रेस पदाधिकारियों ने गहरा दुख जताकर सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए। गुरुवार को महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान के आवास पर आयोजित बैठक में इस त्रासदी पर चिंता व्यक्त की गई। बैठक में जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार समय रहते सतर्क होती तो कई लोगों की जान बचाई जा सकती थी। नेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आह्वान किया कि वे उत्तराखंड की धार्मिक पहचान को बचाएं। कहा कि सरकार राज्य को पर्यटक केंद्र बनाने की होड़ में देवभूमि के स्वरूप को नष्ट कर रही है। पूंजीपतियों के दबाव में आकर सरकार चारधाम जैसे स्थलों को पिकनिक स्पॉट में तब्दील कर रही है...