उत्तरकाशी, सितम्बर 11 -- मानसून सीजन व धराली आपदा के बाद पहली बार बुधवार को गंगोत्री धाम की यात्रा विधिवत रूप से शुरू हुई। बुधवार को 500 से अधिक तीर्थयात्री उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम पहुंचे। यहां तीर्थयात्रियों ने गंगा में स्नान किया और मां गंगा की भोग मूर्ति के दर्शन किए। वहीं, यमुनोत्री धाम की यात्रा शुरू करने को लेकर 13 सितंबर को निर्णय लिया जाएगा। उत्तरकाशी प्रशासन मौसम व सड़क मार्ग की स्थिति को देखते हुए यात्रियों को सीमित संख्या में गंगोत्री धाम भेज रहा है। बुधवार सुबह जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर रुके 500 श्रद्धालु गंगोत्री धाम रवाना हुए। सभी के लिए टैक्सी यूनियन ज्ञानसू व भटवाड़ी टैक्सी प्वाइंट से गाड़ियों की व्यवस्था की गई। यहां से सभी यात्री पहले हीना पहुंचे और पंजीकरण के बाद गंगोत्री धाम चले गए। यह भी पढ़ें- चारधाम तीर्थय...