देहरादून, अगस्त 14 -- हर्षिल घाटी के गांवों में लोगों के पास राशन खत्म होने लगा है। सामान खत्म होने पर 23 में 14 दुकानदार अपनी परचून की दुकानें बंद कर चुके हैं। फिलहाल आपदा प्रभावित धराली और हर्षिल में ही सरकारी राहत सामग्री पहुंचाने पर फोकस है, ऐसे में बाकी गांव खाद्यान्न के गहरे संकट की ओर बढ़ रहे हैं और उन्हें नमक, चीनी, चायपत्ती जैसी जरूरत का सामान भी नहीं मिल पा रहा है। गंगोत्री हाईवे पर जिला मुख्यालय से आगे गंगनानी के पास लिम्चागाड़ में 5 अगस्त को पुल बह गया था। अस्थाई पुल बनने के बाद डबरानी में आधा किमी. घंसे हाईवे से हर्षिल घाटी के गांवों का सड़क संपर्क पिछले 10 दिनों से कटा हुआ है। आपदा राहत कार्यों को लेकर पूरा फोकस धराली और हर्षिल में है। ऐसे में बाकी घाटी के आठ गांवों के सामने खड़ा हुआ संकट चुनौती बन गया है। राशन खत्म होने पर ...