देहरादून, अगस्त 8 -- उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ओर उसके समर्थन में टिप्पणी करने के आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। शहर कोतवाली में दरोगा विक्की टम्टा की ओर से कई फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पोर्टल के यूजर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, समाज में घृणा और वैमनस्यता फैलाने का आरोप है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अली सोहराब ने अपने फेसबुक अकाउंट पर धराली में बादल फटने से हुई त्रासदी की तस्वीरें अपलोड कीं। जिसमें त्रासदी से पहले और बाद के चित्रों को जोड़कर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। इस पोस्ट पर दानिश मलिक, अहमद अंसारी और अन्य व्यक्तियों ने भी आपत्तिजनक कमेंट किए। जो उत्तरकाशी के स्थानीय लोगों और उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले थे। इन टिप्पणियो...