भभुआ, जुलाई 8 -- नालियों की सफाई करते देख कचरा उठाव की जगी थी उम्मीद घर से गचरा उठाव नहीं किए जाने से जहां-तहां फेंक रहे कूड़ा (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायत में स्वच्छता अभियान रफ्तार नहीं पकड़ रहा है। घरों से कचरे का उठाव नहीं किए जाने से ग्रामीण जहां-तहां फेंक रहे हैं। इसलिए गलियों में कूड़े का ढेर दिख रहा है। जब बारिश हो रही है, तब कूड़ा भींग जा रहा है और अब जब धूप निकली है, तब उसमें से दुर्गंध निकल रही है। ऐसे में आसपास रहनेवाले लोगों और राहगीरों को परेशानी हो रही है। पिछले दिनों प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकित शेखर ने स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक के बाद नालियों की सफाई हुई, पर घर-घर कचरा उठाव का काम शुरू नहीं हो सका। ग्रामीण मुसाफिर राम, सुभाष चन्द्र साह, नगीना राम ने बताया कि जब नालिय...