मुजफ्फरपुर, जुलाई 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ग्रामीण हाट खोलने की योजना अधिकारियों की लापरवाही से धरातल पर नहीं उतर पाई है। कृषि विभाग के अधीन कृषि विपणन निदेशालय के माध्यम से इन ग्रामीण हाट खोलने की मंजूरी पिछले साल सितंबर में राज्य सरकार ने दी थी। कृषि विपणन निदेशालय का गठन हुए छह मह से अधिक बीत गए, लेकिन ग्रामीण हाट की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई। जबकि इसको लेकर निदेशालय ने जिला कृषि पदाधिकारी को हाट के लिए जमीन चिह्नित कर निर्माण की प्रक्रिया शुरू कराने को कहा था। योजना के अनुसार ग्रामीण हाटों को पहले पंचायत स्तर पर खोला जाना है। पहले चरण में जिले में करीब एक सौ हाटों का निर्माण कराया जाना है। इससे किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए कहीं और भटकने की जरूरत नहीं होगी। हाटों में वेंडिंग प्लेटफॉर...