सीवान, जून 9 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद द्वारा आजादी के बाद से शहर की ड्रेनेज सिस्टम को दुरूस्त करने के लिए कई योजना बनी। लेकिन योजनाएं धरातल पर नहीं उतर सकी। इसका परिणाम यह है कि आएदिन कमजोर ड्रेनेज सिस्टम से लोगों को बारिश के मौसम में जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है। गौर करने वाली बात है कि 2007 में बोर्ड द्वारा शहर के सभी नाली को लेवल कर दहा नदी में पानी गिराने के लिए ड्रेनेज सिस्टम की योजना करोड़ों में बनाई गई थी। इसका प्रस्ताव बोर्ड से पास कर पटना मुख्यालय भी भेजा गया। लेकिन इस पर कोई पहल नहीं हो पाई। इस प्रस्ताव में यह दहा नदी में पानी गिरने से पहले वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का भी प्रस्ताव तैयार किया गया था। ताकि स्वच्छ पानी दहा नदी में गिरे। वहीं गंदा, कचरा आदि बाहर पानी गिरने से पहले ही निकाल लिया जाए। इस...