सहरसा, मई 8 -- सहरसा, नगर संवाददाता। जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया।वरीय कांग्रेसी डॉ तारानंद सादा ने कहा कि कांग्रेस व विपक्ष के दबाव में मोदी जी घोषणा तो करते हैं लेकिन सरजमीं पर नहीं उतरता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाति जन गणना की घोषणा तो किया लेकिन इसके शुरू होने और पूरी होने आदि को लेकर चुप्पी साधे हैं।भाजपा की मंशा पर शक होता है।कांग्रेस सरकार द्वारा 2011 में कराई गई जाति गणना की रिपोर्ट 2015 में पेश हुई ।यह रिपोर्ट डस्टबिन में फेंक दिया और राहुल गांधी ने इस मुद्दे को राष्ट्रव्यापी बनाया। कांग्रेस शासित प्रदेशों में इसे लागू भी किया ।पीएम की घोषणाएं हवा हवाई बनकर रह जाती है। चुनावी लाभ के लिए झूठे वादे व भाजपा के प्रचार तंत्र से वाहवाही लूटी जाती है। संसद व विधान सभा में महिला आरक...