बिहारशरीफ, जनवरी 27 -- धरातल पर तेजी से उतर रही हैं विकास योजनाएं : मंत्री सूबे के सभी वर्गों के लिए बिहार सरकार कर रही है काम शेखपुरा के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में मना गणतंत्र दिवस फोटो 27मनोज01 - शहर परेड मैदान में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते जिला के प्रभारी मंत्री जमा खान, डीएम शेखर आनंद, एसपी बलिराम कुमार चौधरी, विधायक रणधीर कुमार सोनी व अन्य। (आवश्यक) 27मनोज02 - शेखपुरा न्यायालय में झंडोतोलन करते प्रधान जिला जज संतोष कुमार तिवारी। (आवश्यक) चेवाड़ा झंडा01 - चेवाड़ा प्रखंड मुख्यालय में तिरंगे को सलामी देतीं प्रमुख इन्दु देवी । (आवश्यक) चेवाड़ा झंडा02- चेवाड़ा नगर पंचायत मुख्यालय में झंडोतोलन करते चेयरमैन लट्टू यादव। (आवश्यक) शेखपुरा, हिन्दुस्तान टीम। जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों मे 77वां गणतंत्र दिवस उत्साह के साथ ...