महोबा, दिसम्बर 20 -- महोबा ,संवाददाता ।संपूर्ण समाधान दिवस में भूमि विवाद से जुड़े मामलों की भरमार रही। मुख्यालय तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतों को सुनकर निस्तारण करने के निर्देश दिए कहा कि आइजीआरएस में दर्ज मामलों का समय से निस्तारण कराया जाए निस्तारण में देरी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी । शनिवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज की अध्यक्षता में मुख्यालय तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया जिसमें भूमि विवाद सहित अन्य मामलों की भरमार रही ।जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस व सीएम पोर्टल में दर्ज मामलों का समय से निस्तारण कराया जाए ।शासन स्तर से निस्तारित मामलों का फीडबैक लिया जा रहा है ,इसलिए निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। एक से अधिक बार शिकायत करने वाले मामलों को गं...