चंदौली, अगस्त 7 -- सकलडीहा। सकलडीहा सीएचसी से संबद्ध धरहरा की एएनएम अंकिता यादव और चांदपुर की एएनएम प्रीति कुमारी को बेहतर चिकित्सकीय सेवा मुहैया कराने पर बुधवार को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। दोनों एएनएम ने सेंटर पर आधा दर्जन से अधिक प्रसव पीड़ित महिलाओं को सुलभता के साथ डिलेवरी कराया था। सीएमओ की सहमति पर जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग ने प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। सीएचसी प्रशासन ने दोनों एएनएम को बधाई दिया है। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डा.संजय यादव, डा.बीके प्रसाद, डा.संजीव जायसवाल, रजनीकांत राय, क्षितिज सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...