मुंगेर, अक्टूबर 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि त्योहारों का सीजन में रेल यात्रियों के मोबाइल की चोरी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वहीं चोर, उचक्के और बदमाशों की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है। खासकर, जमालपुर किऊल और मुंगेर-भागलपुर रेलखंडों मोबाइल की चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है। इधर, जमालपुर आरपीएफ यार्ड पोस्ट पुलिस ने भी चोर, उचक्कों और बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर सघन सर्च अभियान चला रखा है। इसबार आरपीएफ की टीम ने धरहरा स्टेशन पर दो कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है, तथा यात्री से छीना गया मोबाइल भी बरामद किया है। गिरफ्तार कुख्यात बदमाशों की पहचान मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र निवासी मुरारी मंडल का पुत्र प्रिंस उर्फ लुक्का तथा दूसरा धरहरा थाना क्षेत्र निवासी विभूति शरण का पुत्र प्रणव कुमार है। इस बावत इंस्पेक्टर राजीव नयन ने बताया कि मं...